Thursday, 20 June 2013

नव-भारत निर्माण करें....

कोई दिन ऐसा भी बीते हत्या-लूट-बलात्कार ना हो,
भ्रष्टाचार के द्वारा भारत माँ का तिरस्कार ना हो
|
ना हो कोई कहीं घोटाला
, रिश्वत का व्यापार ना हो,
देश रहे सर्वोच्च सदा
, बस कुर्सी से ही प्यार ना हो||

बात नहीं यह स्वप्न लोक की ऐसा भी दिन आयेगा,
जब भारत फिर से संसार में विश्व-गुरु कहलाएगा
|
लूट-खसोट और भ्रष्टाचार का अँधियारा छंट जाएगा
,
और भारत को सकल विश्व में फिर से पूजा जाएगा
||

सुखद भविष्य की ओर सभी भारतवासी प्रयाण करें,
भ्रष्ट व्यवस्था का मिलकर आओ हम सब निर्वाण करें
|
सर्वस्व लुटाकर अपना हम भारत माता का त्राण करें
,
जात-पात से ऊपर उठकर नव-भारत निर्माण करें
||

No comments:

Post a Comment